Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती एकता सिंह ने सर्किट हाउस सभागार में की जनसुनवाई



राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती एकता सिंह ने
सर्किट हाउस सभागार में की जनसुनवाई

बस्ती 17 दिसम्बर।
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती एकता सिंह ने सर्किट हाउस सभागार में महिला उत्पीड़न से संबंधित जनसुनवाई किया। इससे पूर्व जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने बुके देकर उनका स्वागत किया। जन सुनवाई के दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना सुनिश्चित करें।


उन्होने महिला उत्पीड़न से संबंधित उपस्थित महिलाओं से गहनतापूर्वक बातचीत किया तथा संबंधित मामलों में यथोचित गुणवत्तापूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया। जन सुनवाई में कुल 5 प्रकरण प्रस्तुत हुए। कैलाशपती, ग्राम कूढापट्टी, श्रीमती ज्योति सिंह, वबिता मो. बभनगॉवा, लक्ष्मी ग्राम तिगोडिया तथा नीलम ग्राम लक्ष्मनपुर बस्ती के प्रकरणों में से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष के संदर्भ में संबंधित को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर एसीएमओ डा. एस.बी. सिंह, डीपीओ आईसीडीएस राजेश कुमार, सीडीपीओ सदर जयप्रकाश सिंह, सॉऊघाट कृष्णेन्द्र यादव, महिला एसएचओ शालिनी सिंह, मंजू सिंह, एडीओ समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अशोक सिह, संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, साधना, रमा, रीता उपस्थित रहें। 


इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती एकता सिंह ने शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र पर उन्होने उर्मिला पत्नी दिलीप कुमार की गोद भराई किया। वहॉ पर आसमी नामक बच्ची का अन्नप्राशन भी कराया गया। सीडीपीओ बलराम सिंह ने बताया कि जहां एक तरफ गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा होती है वही अन्नप्राशन के साथ लगातार 2 वर्ष तक स्तनपान करने से माता का भी स्वास्थ्य ठीक रहता है। 


एक स्वस्थ बालक के रूप में बच्चे स्वस्थ नागरिक के रूप में परिवर्तित होते हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया तथा बने हुए भोजन की गुणवत्ता की परख भी किया। उन्होने विद्यालय के बाथरूम में गंदगी देखकर अप्रसन्नता व्यक्त किया एवं साफ-सफाई का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सेविका श्रीमती कुमुद सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुमन लता, कृष्णावती सिंह, विजय द्विवेदी, कुसुम लता रानी, हर्ष कुमारी, सीता सती आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad