टेम्पो सवार यात्री की जेब काटकर
50 हजार उड़ाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती, 17 दिसम्बर। कटरा पानी टंकी के पास टेम्पो में सवार एक व्यक्ति का जेब काटकर 50,000 रुपया निकालने वाले दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से 45,500 रुपया बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक वादी 15 दिसम्बर को एसबीआई गांधीनगर से 50,000 रूपया निकाल कर बिजली का बिल जमा करने के लिए टेम्पो से कटरा पानी टंकी होते हुए कचहरी के तरफ जा रहा था।
रास्ते मे टेम्पू चालक धीरू पुत्र शेर बहादुर सिंह व उसके साथ एक व्यक्ति बीनू सोनकर पुत्र ह््रदय नरायण सोनकर निवासी काशीराम आवास थाना कोतवाली जनपद बस्ती टेम्पू मे सवार थे। इन दोनों व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता के कुर्ते का पाकेट काटकर उसमे रखा 50,000 रूपया चोरी कर लिया तथा वादी को पुलिस आफिस के गेट के सामने उतारकर टेम्पू लेकर फरार हो गये।
इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस इन उचक्कों की तलाश कर रही थी। आज करीब 10.30 बजे सूपेलवा बागीचे से दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त धीरु के पास से 30,000 रुपया व अभियुक्त बीनु सोनकर के पास से 15,500 रुपया (कुल 45,500 रुपया) बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द्र चौधरी, प्रभारी चौकी सिविल लाईन अजय सिंह आदि का योगदान रहा।












Post a Comment
0 Comments