पत्रकार सोहन सिंह के खिलाफ मुकदमा, साथियों में आक्रोश
बस्ती, 17 दिसम्बर। आम नागरिक एफआईआर कराने के लिये थाने का चक्कर लगाकर परेशान हो जाता है, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने मे हीलाहवाली करती है, वहीं पत्रकार के खिलाफ तहरीर मिलने पर आनन फानन मे मुकदमा दर्ज हो जाता है। ताजा मामले मे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार सोहन सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया।
संजय चौधरी ने तहरीर के माध्यम से कहा है कि 14 दिसंबर 2025 को केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया जिससे शिकायतकर्ता की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचा है। न कोई जांच न पड़ताल, न पूछताछ चूंकि तहरीर सत्ताधारी नेता ने दी है इसलिये पुलिस को केस दर्ज करने मे वक्त नही लगा। पत्रकार संगठन कोतवाली पुलिस की निंदा कर रहे हैं। पत्रकार सोहन सिंह पर संजय चौधरी ने राजनीतिक छबि खराब करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया की पोस्ट और न्यूज पेपर की कतरन को साक्ष्य बनाया गया है।
आरोप यह भी है कि संजय चौधरी के समथ्रकों ने इस संदर्भ मे पत्रकार से बात की उन्होने अपशब्दों का प्रयोग करते हुये संजय चौधरी का राजनीतिक करियर बरबाद करने की धमकी दी। इस पूरे प्रकरण में वरिष्ठ पत्रकार सोहन सिंह ने कहा कि सारे आरोप झूठे हैं और वे कानून का सामना करने को तैयार हैं। समाचार लिखने का मकसद किसी की छबि बनाना या खराब करना नही है, सच को जनता के सामने लाने का प्रयास किया जाता है। वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ बगैर जांच पड़ताल के सीधे मुकदमा दर्ज किये जाने पर साथियों में आक्रोश है, सभी कोतवाली पुलिस के कार्यशैली की िंनदा कर रहे हैं।












Post a Comment
0 Comments