Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सोखा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, झाड़फूंक के दौरान बहन के साथ करता था आपत्तिजनक हरकतें, भाई ने रची हत्या की साजिश



सोखा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा,
झाड़फूंक के दौरान बहन के साथ करता था आपत्तिजनक हरकतें,
भाई ने रची हत्या की साजिश

बस्ती, 11 जनवरी। झाड़फूंक के दौरान बहन पर सोखा बुरी नजर रखता था इसलिये भाई ने सुपारी किलर की मदद से उसकी हत्या करवा दी। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमहरी गांव में 26 दिसम्बर को हुये सोखा हत्याकांड का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को सरवनपुर पाण्डेय, घोसियापुर गांव से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। कलवारी, दुबौलिया थाने की पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को यह कामयाबी मिली है। इस हत्याकांड का खुलासा न होने से सोशल मीडिया पर बस्ती पुलिस ट्रोल हो रही थी।



गिरफ्तार अभियुक्त

एसपी अभिनंदन ने पत्रकार वार्ता के दौरा बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक लवकुश उर्फ लालचन्द पुत्र पप्पू हरिजन निवासी खदरा उपाध्याय थाना दुबौलिया व दूसरा अभियुक्त सजरे आलम पुत्र कासिम अली इसी थाना क्षेत्र के लारा गांव का रहने वाला है। इस संदर्भ में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। 


बरामदगी 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अदद .32 बोर अवैध असलहा एवं एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक तथा 2280 रूपया नगद बरामद किया गया है।

पूरा वाकया

आपको याद दिला दें दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमहरी टोला खून्नी में 26 दिसम्बर 2025 को रामजीत उर्फ घरभरन पुत्र उम्र करीब 58 वर्ष की गोली मारकर मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस की पूछताछ मे यह बात प्रकाश में आयी कि अभियुक्त लवकुश उर्फ लालचन्द की बड़ी बहन को सफेद दाग हो गया था जिसको मृतक रामजीत उर्फ घरभरन सोखा को इलाज हेतु 2 -3 वर्ष पहले दिखाये थे। झाड़ फूक और इलाज के दौरान मृतक रामजीत उर्फ घरभरन सोखा की नीयत अभियुक्त की बड़ी बहन के प्रति खराब होने लगी।


सोखा ने अपने वश में कर लिया था और गन्दी हरकतें करता था। परेशान होकर अभियुक्त लवकुश उर्फ लालचन्द ने अपनी बड़ी बहन की शादी कर दिया था। अभियुक्त की छोड़ी बहन भी लगभग 6 महीने से बीमार रहने लगी थी। उसे भी लेकर वह सोखा के पास पहुंचा। सोखा उसकी छोटी बहन पर भी बुरी नजर रखने लगा। तब अभियुक्त ने योजना बनाकर विवेक चौधरी, सजरे आलम, अरूण कुमार से सम्पर्क कर उन्हे एक लाख रूपये सुपारी देकर सोखा को रास्ते से हटाने का टारगेट दिया।


26 दिसम्बर को अभियुक्त लवकुश अकेले दो पहिया पल्सर गाड़ी से और विवेक, सजरे आलम, अरूण कुमार हीरो गाड़ी से शाम को 06 बजे मृतक रामजीत उर्फ घरभरन के गांव पहुंचे, वह अपने घर बिस्तर पर लेटे हुए थे। अभियुक्त लवकुश उर्फ लालचन्द के इशारा करने पर सजरे आलम ने अपने हाथ में लिये तमंचे से रामजीत उर्फ घरभरन सोखा के चेहरे पर फायर कर दिया और अभियुक्त अपने अपने गाड़ियो पर बैठकर भाग गये थे।

 

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुबौलिया सुनील कुमार गौड़, थानाध्यक्ष कलवारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी विकास यादव, एसआई रतीश चंचल, एसआइ विनोद कुमार तिवारी आदि का योदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad