मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंची डीएम,
सूची में नाम जांच करने का निर्देश
बस्ती 11 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने प्राथमिक विद्यालय भुअर निरंजनपुर, कंपोजिट विद्यालय तकिया डारीडीहा मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अपने-अपने बूथों से संबंधित आलेख्य मतदाता सूची का पाठन कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम आलेख्य मतदाता सूची में अवश्य जांच लें।
यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है अथवा किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसका समय रहते सुधार कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम शामिल कराने हेतु फॉर्म-6 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन भर कर दे सकते हैं। मतदाता सूची में दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 06 फरवरी, तक निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच एवं आवश्यक सुधार अवश्य कराएं। इस दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।














Post a Comment
0 Comments