Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दबंगों ने मारा पीटा, पुलिस से शिकायत



दबंगों ने मारा पीटा, पुलिस से शिकायत

बस्ती, 05 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरकहिया निवासी अजय पुत्र सहनू ने कोतवाल को लिखित तहरीर देकर जमीनी विवाद में मारने पीटने, धमकी देने, सोने का झाला छीन लेने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। कोतवाल ने मामले मे उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।


तहरीर में अजय पुत्र सहनू ने कहा है कि मुकदमेबाजी की रंजिश की वजह 4 जनवरी की शाम को डडई पुत्र मेहीलाल श्रीमती गीता पत्नी डडई, ममता, पिकी रिकी पुत्रीगण डडई राजेन्द्र पुत्र सन्तराम निवासी तुरकहिया ने उसके  घर में घुस कर भद्दी-भद्दी गालियां दी और लाठी, डण्डा से मारा पीटा। उसके परिवार के लोगों को काफी चोटे आयी। उसकी  पत्नी को गीता, पिंकी, रिकी ने पकड़ लिया और ममता ने कान से सोने का झाला जबरदस्ती छीन लिया। उससे 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दिया। उन लोगो ने  गाँधी नगर पुलिस चौकी जाने के लिये कहा लेकिन दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चौकी जा रहा था किन्तु डडई आदि ने उसे जाने नहीं दिया और धमकी दी। अजय ने इस मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad