सर्वसमाज पर है सांईकृपा, दरबार मे सभी समान- महेन्द्रनाथ यादव
यह आयोजन कोई इवेन्ट नही है, जिसके मन मे साईंनाथ के प्रति आस्था है वह कार्यक्रम मे स्वयं आगे आकर सहयोग करता है। इसका उद्देश्य सर्व समाज को एकजुट कर उनके लिये मंगल कामना करना है। ऐसे अनगिनत श्रद्धालु हैं जिनकी साइंर्नाथ महराज मे गहरी आस्था है और वे सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होने आगामी आयोजनों के लिये अपनी सलाह देते हुये कहा कि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान के लिये संस्थान को यथशक्ति नियमित सहयोग दिया जाये और आयोजन से पहले तैयारी बैठक कर योग्यता क्षमता के आधार पर सेवादारों को जिम्मेदारियां बांट दी जाये तो कार्यक्रम को और अधिक उपयोग बनाया जा सकता है। उन्होने सभी के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन डाक्टर प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। एस.के. नंदन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सांईकृपा संस्थान आय का जरिया नही है। इस मंच के माध्यम से सैकड़ों लोग परोक्ष अपरोक्ष रूप से एकजुट हैं और आयोजनों में अपना यथा स्थिति सहयोग देकर सर्व समाज के लिये मंगल कामना करते हैं। मनोज कुमार श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, शनि उर्फ रौनक श्रीवास्तव, राजेश उर्फ दीपू, राजू पांडे, अनुज कुमार यादव, मुकेश कुमार सोनकर, विनोद कुमार श्रीवास्तव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू, श्रीमती सीमा, श्रीमती ललिता श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू, श्रीमती अर्चना, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अवध बिहारी श्रीवास्तव, कलीम अख्तर, जी.डी. यादव आदि मौजूद रहे।













Post a Comment
0 Comments