कैली अस्पताल पहुचे रोटेरियन,
रोगियो को कम्बल ओढ़ाकर लिया आशीर्वाद
बस्ती, 06 जनवरी। निरंतर शीतलहर से तापमान में लगातार गिरावट के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। खासकर अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए यह ठंडक दोहरी आफत बन कर आई हैं। इन सबको देखते हुए रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए ओपेक कैली हॉस्पिटल के महिला वार्ड में जरूरतमंद मरीजों को कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बस्ती कृतिका ज्योत्स्ना के शासकीय कार्य में व्यस्त होने के कारण उनके द्वारा नामित अधिकारी राजेश जायसवाल, परियोजना निदेशक कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बारे में अध्यक्ष आनंद गोयल एवं सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि जब से ठंडक ने पाँव पसारा है तब से रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा लगातार दुकानों, घरों में कार्य करने वाले श्रमिकों, महिलाओं एवं अन्य जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण किया जा रहा हैं।
आगामी अध्यक्ष डा0 डी के गुप्ता ने बताया कि ठंड से मौतें मुख्य रूप से हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान बहुत कम होना) और हृदय संबंधी समस्याओं (जैसे स्ट्रोक और हार्ट अटैक) के कारण होती हैं इसलिए सभी को चाहिए कि अपने आसपास इस तरह के पहल के द्वारा मानवता की सेवा करें। कार्यक्रम संयोजक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि हर ठंडक में रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के द्वारा कंबल का वितरण किया जाता रहा हैं। आज का कार्यक्रम उसी महान उद्देश्य की कड़ी हैं। कम्बल पाकर मरीज और तीमारदारों ने रोटरी के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के उप प्राचार्य एवं मेडिकल स्टॉफ का रचनात्मक सहयोग रहा साथ ही। पूर्व अध्यक्ष राम विनय पांडेय, ई देवेंद्र श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, संजय अग्रवाल, अंकुर गोयल रणदीप माथुर आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

.jpeg)











Post a Comment
0 Comments