खलीलाबाद में सड़क हादसे मे बाइक सवार युवती की मौत
संत कबीरनगर (सुनील कुमार) खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में नवीन फल मंडी के पास शुक्रवार दोपहर एक हुये सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती अपने परिजनों के साथ बाइक से गोरखपुर की ओर जा रही थी कि नवीन फल मंडी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार युवती सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को जानकारी दी। गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल संतकबीर नगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान मनीषा (22 वर्ष) निवासी ओडवारा, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, लोग आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।













Post a Comment
0 Comments