बरेली के भाजपा विधायक की हार्ट अटैक से मौत,
सीएम ने जताया शोक
यूपी डेस्कः बरेली, फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को निधन हो गया। वे सर्किट हाउस में आयोजित एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे जहां उनकी तबियत अचानक खराब हुई। बैठक समाप्त होने के बाद जैसे ही विधायक बाहर निकलने लगे अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और आनन-फानन में पीलीभीत रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच शुरू की, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर थी।
चिकित्सकों के अनुसार, डॉ. श्याम बिहारी लाल को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें बचाने के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. अस्पताल प्रशासन ने हार्ट अटैक को ही मौत का कारण बताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जनपद बरेली के फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.’ उनके निधन की खबर फैलते ही बरेली, फरीदपुर और लखनऊ में शोक की लहर दौड़ गई. अस्पताल में भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की भीड़ जुट गई।













Post a Comment
0 Comments