चमत्कार कहें या आस्था, बिजनौर मे तीन दिन से
मंदिर की मूर्तियों के चक्कर लगा रहा है कुत्ता
जिला संवाददाता, बिजनौर (फैसल खान) बिजनौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नगीना थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में एक कुत्ता बगैर रूके और खाये पीये तीन दिन से हनुमानजी और दुर्गाजी की परिक्रमा कर रहा है। वह थक जाता है तो अपने एक पैर को उठा लेता है। इस कौतूहल को देखने हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग पूजा पाठ और दान पुण्य करने लगे। मौके पर पहुंची डाक्टरों की टीम ने परीक्षण के उपरान्त कुत्ते की हालत ठीक बताया है। इसे चमत्कार कहें या आस्था। फिलहाल मंदिर पर भैरो बाबा के नारे लग रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले दो दिन कुत्ते ने बजरंगबली की प्ररिक्रमा किया है, आज सुबह से दुर्गाजी की मूर्ति के चक्कर लगा रहा है। कुछ दिनों पहले मैनपुरी से भी ऐसा ही मामला सामने आया था।
चमत्कार कहें या आस्था, बिजनौर मे तीन दिन से मंदिर की मूर्तियों के चक्कर लगा रहा है कुत्ता
January 14, 2026
0
Tags















Post a Comment
0 Comments