बस्ती, 31 जनवरी। जनपद के पुरानी बस्ती इलाके में एक 10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हुई है। बताया गया कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई है। वह करीब दो माह से बीमार था। यह भी पता चला है आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बच्चे का इलाज नही करा पाया। रोज की तरह वह खाना खाकर अपनी मां के पास सोया था, लेकिन सुबह मृत पाया गया।
हैरानी की बात ये है कि बच्चे की एक आंख गायब थी। पता चला उसे चूहे खा गये। ये मामला पुरानी बस्ती का है। तिवारी टोला में किराए के मकान में रहने वाले सोनू उर्फ सैयद की मानें तो वह मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं। वह अपनी पत्नी और दस वर्षीय बेटे व एक चार साल की बेटी के साथ रहते हैं। बेटा बेलाल काफी दिनों से बीमार चल रहा था। बताते हैं कि 30 जनवरी को वह गोरखपुर एक विवाह समारोह में पटाखा जलाने के लिए गए थे। रात में उनकी पत्नी ने बताया कि बेटे बेलाल की तबीयत खराब है लेकिन सवारी नहीं मिल पाने के चलते रात्रि में नहीं आ सका। सुबह फोन पर बताया कि बेटे की मौत हो गई। एसओ महेश सिंह ने बताया कि मामले में परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
Post a Comment
0 Comments