बस्ती 29 जनवरी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष श्रीमती जेबा मजीद के मार्गदर्शन में, अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती रजनीश मिश्रा एवं एसीजेएम तृतीय आलोक वर्मा द्वारा वृद्धाश्रम, बनकटा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में गरम पानी की व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी है।
अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध था एवं हीटर की भी व्यवस्था थी। वृद्धजनों के लिए कम्बल भी उपलब्ध था। समय-समय पर चिकित्साधिकारी से संपर्क स्थापित कर चिकित्सीय कैम्प लगाने हेतु निर्देशित किया गया। वृद्धाश्रम के निरीक्षण के बाद समिति द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह, पचपेड़िया का निरीक्षण किया गया। पाया गया कि सी०सी०टी०वी० कैमरा सुचारू रूप से काम कर रहा है। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि कम जगह की वजह से किशोरों के स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रचलित है।
ऐसे किशोर जो गरीबी व अन्य कारणों से अपने वाद में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती को पत्र के माध्यम से सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है। समिति द्वारा संवासित किशोरों को हाफ-स्वेटर एवं कम्बल वितरित किया गया। सभी त्योहारों पर किशोरों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम करने एवं उसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
Post a Comment
0 Comments