नेशनल डेस्कः कोटा में छात्र छात्राओं द्वारा सुसाइड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 30 जनवरी को होने वाले जेईई मेन एग्जाम से पहले सोमवार को छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दिया। उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है, ’मम्मी-पापा सॉरी, आई एम लूजर, मैं JEE नहीं कर पाई, इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं। यही लास्ट ऑप्शन है।
12वीं क्लास की स्टूडेंट निहारिका JEE की तैयारी कर रही थी। कोटा के बोरखेड़ा इलाके में 120 फीट रोड पर रहने वाले विजय सिंह की बेटी निहारिका (18) को परिजन फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि पढ़ाई का दबाव होने के कारण निहारिका ने जान दी। निहारिका तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता विजय बैंक में गनमैन हैं। सोमवार सुबह विजय ड्यूटी पर चले गए। निहारिका दूसरी मंजिल पर अपने रूम में पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अन्य सदस्य नीचे थे। सुबह करीब 10 बजे दादी ने रूम का दरवाजा खटखटाया। निहारिका ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर दादी ने चिल्लाकर सबको आवाज दी। मौके पर जाकर देखा तो निहारिका ने दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान से फंदे पर लटकी हुई थी। कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है।
Post a Comment
0 Comments