Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएम आवास अपूर्ण होने पर जारी होगा नोटिस


बस्ती 05 फरवरीं
प्रधानमंत्री आवास (शहरी) पूर्ण ना करने वाले 4000 लाभार्थियों को आरसी जारी करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगरपंचायतों के कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि ईओ नगरपालिका बस्ती को कठोर चेतावनी जारी करे तथा बभनान के ईओ का वेतन रोके। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि मात्र 117 लाभार्थियों को नोटिस जारी की गयी है।


उन्होने नगरपंचायतों में निर्माणाधीन गोशालाओं की प्रगति की समीक्षा किया। उन्होने बनकटी में मार्च 2024 तक तथा रूधौली में इसी माह में गोशाला का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। गायघाट, गनेशपुर में दो दिन के भीतर वर्कआर्डर जारी करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि कप्तानगंज गोशाला का टेण्डर तत्काल फाइनल करायें। उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वेण्डर को तीसरी किश्त जारी करायें।



उन्होने हर्रैया, बभनान तथा गनेशपुर में निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पूर्ण कार्यो का शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरनिकायों में निर्माणाधीन गोशालाओं का निरीक्षण करें। निर्माण कार्यो का शतप्रतिशत भुगतान करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि एम.आर.एफ. सेण्टर का निरीक्षण करके रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि नगरबाजार, मुण्डेरवा तथा भानपुर में एम.आर.एफ. सेण्टर का विद्युत कनेक्शन नही हुआ है, इसको शीघ्र पूर्ण करायें। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहित अहमद, सभी उप जिलाधिकारी तथा ईओ नगरपालिका एवं नगर पंचायत उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad