केजरीवाल को 10 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की अदालत से अंतरिम जमानत मिली थी। उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने को कहा गया था। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लुधियाना और जालंधर में रोड शो किया। सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लुधियाना और जालंधर में रोड शो किया। पार्टी ने कहा था कि डॉक्टरों ने केजरीवाल को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन और कुछ दूसरे मेडिकल टेस्ट कराने की सलाह दी थी, जिसके कारण उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की है। जेल में रहते हुए उनका शुगर लेवल भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। केजरीवाल और उनकी पार्टी ने यह दावा भी किया था कि उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, 02 जून को फिर जेल जायेंगे केजरीवाल- No relief from Supreme Court, Kejriwal will go to jail again on June 02
May 29, 2024
0
Tags
Post a Comment
0 Comments