Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोरखपुर में बोले सीएम योगी, कांग्रेस सपा की बुद्धि में भूसा भर गया है- CM Yogi said in Gorakhpur, the intellect of Congress and SP is filled with chaff.

गोरखपुर, उ.प्र.। लोकसभा के आखिरी चरण के चुनाव के लिये नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने गोरखपुर में एक चुनावी जनसभा में कहा-मैं जहां जाता हूं, सभी से एक ही बात पूछता हूं कि आप मोदीजी को इतना समर्थन क्यों दे रहे हैं? लोग एक ही बात बोलते हैं, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। सपा और कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था। इससे पूरी दुनिया में गलत संदेश गया है। जबकि, सपा कहती है कि राम मंदिर बेकार बना है लेकिन, मैं बोलता हूं कि राम मंदिर तो ठीक बना है। तुम लोगों की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। तुम लोगों की बुद्धि में भूसा भर गया है। इसलिए तुम लोगों को राम मंदिर बेकार लगता है।



गोरखपुर में मंगलवार को सीएम योगी ने चुनावी रैली में कहा-सपा और कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। कांग्रेस कहती है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था, इससे पूरी दुनिया में गलत संदेश गया। जबकि सपा कहती है कि राम मंदिर बेकार बना है। मैं कहता हूं कि राम मंदिर तो ठीक बना है, लेकिन तुम लोगों की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। तुम लोगों की बुद्धि में भूसा भर गया है। योगी ने पीपीगंज में भाजपा प्रत्याशी और सांसद रवि किशन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-आज का पूरा चुनाव राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच लड़ा जा रहा है। मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं। मैं सिर्फ यहां औपचारिकता निभाने आया हूं। मुझे पता है कि आप लोगों ने ही मुझे 5 बार यहां का सांसद बनाया है तो रवि किशन को भी दोबारा सांसद जरूर बनाएंगे।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad