Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्वयं अनुशासन में ढलकर दूसरों के लिए बनें प्रेरणास्रोत बेटियां- राजमाता आशिमा सिंह- Daughters should become a source of inspiration for others by becoming self-disciplined – Rajmata Ashima Singh

बस्ती, 28 मई। आर्य वीर दल बस्ती द्वारा जी वी एम कान्वेंट स्कूल में आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में राजमाता आशिमा सिंह ने बालिकाओं के साथ यज्ञ किया और उनसे बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने बालिकाओं के जीवन, अध्ययन और उनके लक्ष्य संबंधी अनेक शंकाओं का समाधान भी किया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें अपने नैतिक मूल्यों को सहेजने और उनकी वृद्धि के उपाय बताए। कहा कि चरित्र निर्माण शिविर के  अनुशासन में अपने को ढालकर हम दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। 



इस अवसर पर संतोष सिंह और विजयलक्ष्मी सिंह ने राजमाता को ’आर्याेद्देश्यरत्नमाला’ पुस्तक भेटकर उन्हें सम्मानित किया। ओम प्रकाश आर्य संरक्षक आर्य वीर दल बस्ती ने बताया कि 29 मई को सायं 4 बजे इस शिविर का सामूहिक समापन होगा जिसमें बालक बालिकाओं द्वारा अर्जित ज्ञान क्रिया कौशल का प्रदर्शन होगा इसमें सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है।आगामी आवासीय शिविर केवल बालकों का 2 जून से 9 जून तक खलीलाबाद में आयोजित होगा। प्रशिक्षक राहुल आर्य, राम तनय आर्य  ने बालकों की और महिमा, दुर्गा और निधि ने बालिकाओं परीक्षा की लिखित परीक्षा लेते हुए प्रदर्शन के लिए शारीरिक क्रियाओं का पूर्वाभ्यास कराया। यज्ञ कराते हुए आचार्य देवव्रत आर्य ने बच्चों को मंत्रपाठ करना सिखाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह ने माना कि यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोगी है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन का आश्वासन दिया। डा कमलेश पाण्डेय, श्रीमती नीलम सिंह ने बच्चों को सेवा और सुरक्षा के बारे में बताया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में योग शिक्षक प्रशिक्षक डा प्रवेश कुमार, योग शिक्षक चंद्रप्रकाश चौधरी, जया पाण्डेय, श्रीहरि मिश्रा, वेद कुमार आर्य, गरुण ध्वज पाण्डेय, घनश्याम आर्य, उमा देवी, गणेश आर्य ने बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad