भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। जिले के झगडिया कस्बे में स्थित सेवा रुरल अस्पताल में बुधवार की सुबह गैस रिसाव होने से अस्पताल प्रशासन के साथ मरीजों में खलबली मच गई। गैस रिसाव होने से अस्पताल में भागदौड़ तेज हो गई थी। अस्पताल प्रशासन ने सभी वार्ड में भरती मरीजों को कि सी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला व इस बात की सूचना गुजरात गैस कंपनी को दी गई। अस्पताल में गैस रिसाव होने की खबर पाते ही गुजरात गैस कंपनी की टीम स्थल पर आई व मरम्मत काम को शुरु किया। गैस लाईन की मरम्मत का काम संपन्न होने के बाद वापस मरीजों को उनके वार्ड में स्थांतरित कर दिया गया था। इस घटना में किसी नुकसान की कोई खबर नही मिली थी।
Post a Comment
0 Comments