चुनाव नतीजों के बाद यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर
यूपी डेस्कः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तवर पहले से ज्यादा सख्त हुये हैं। उन्होने आत्ममंथन करने के उपरान्त अपना कदम आगे बढ़ा दिया है। खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू किये जाने का निर्देश इसी का हिस्सा है। उन्होने पुलिस को भी अलर्ट मोड में डाल दिया है। चुनाव नतीजे आने के बाद यूपी में ताबड़तो एनकाउंटर हुये हैं।
आइये जानते हैं कहां कहां एनकाउंटर हुये हैं। जौनपुर में रिजल्ट के अगले दिन 5 जून को पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश प्रिंस सिंह को मार गिराया। प्रिंस पर हत्या-लूट और डकैती के 37 मुकदमे दर्ज थे। वह मुंबई से हाईटेक हथियार तस्करी कर जौनपुर लाता था। 6 जून को मुजफ्फरनगर में 2 लाख का इनामी बदमाश निलेश राय पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। मुठभेड़ में उसके सीने में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। नीलेश बिहार पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी था।
05 जून को अम्बेडकरनगर में गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। दो गो तस्करों को गोली लगी, एक सिपाही भी घायल हुआ। 06 जून को सीतापुर में 25 हजार के इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी, उस पर 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 05 जून को मेरठ में होमगार्ड से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, दोनो के पैर में गोली लगी। बिजनौर में 05 जून की रात हुई मुठभेड़ में प्रापर्टी डीलर हत्याकांड में शूटर के पैर में गोली लगी। 06 जून को जालौन में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, एक बदमाश के पैर में गोली लगी, 3 ने आत्मसमर्पण कर दिया। 08 जून की रात शामली में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, एक के पैर में गोली लगी।
05 जून को गाजियाबाद में दो एनकाउंटर हुये। 2 बदमाशों को गोली लगी। रामपुर में 6 जून को जाफराबाद जंगल में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई, उसे पैर में गोली लगी, उसके ऊपर कई केस दर्ज हैं। बरेली में 05 जून को केन्द्रीय विद्यालय के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, एक बदमाश घायल हुआ। मेरठ में स्वीमिंग पुल में हत्या करने वाले बदमाश से 6 जून को मुठभेड़ हुई, उसके पैर में गोली लगी। अलीगढ़ में 6 जून को पुलिस ने गो तस्कर का एनकाउंटर किया, उसे पैर में गोली लगी। ये सारे एक्शन चुनाव नतीजे आने के बाद ताबडतोड़ लिये गये हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नतीजों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत प्रभावित किया है और वे आगे आने वाले दिनों में नये और कड़े तेवर में दिखाई देंगे।
Post a Comment
0 Comments