छोटी गंडक नदी में नहाते समय डूबे 5 लोग, 1 की मौत
देवरिया, 13 जून (ब्यूरो ओपी श्रीवास्तव)। जिले के भटनी थाना क्षेत्र के छपरा नोनार गांव के रहने वाले एक युवक की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। जबकि डूब रहें चार अन्य युवको को बचा लिया गया जिन्हें ईलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। इस संबंध में भटनी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वृहस्पतिवार को दोपहर के करीब ग्यारह बजे कुर्मौटा ठाकुर के पास प्रवाहित हो रही छोटी गंडक नदी में पांच युवक नहाने गए थे। नहाने के दौरान एक युवक अचानक नदी में गहरे पानी में डूबने लगा। उसकी मदद के लिए साथ में गए बाकी चार युवक गए लेकिन एक युवक, मनीष तिवारी उम्र करीब 22 साल पुत्र उपेन्द्र तिवारी की जान बचाने में असफल रहे, और उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि नदी किनारे मौजूद मल्लाह श्यामलाल सैनी ने नदी में कूद कर बाकी चारो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि मल्लाह श्याम लाल सैनी को पुरस्कृत किया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments