Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुर्गा लदी पिकप लेकर फरार - absconding with a pickup laden with cock

मुर्गा लदी पिकप लेकर फरार




हर्रैया, बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के जमौलिया गांव के समीप तीन जून की रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अमेठी से देवरिया जा रही थी पिकप को रोककर चालक व खलासी अपने वाहन पर बैठाकर तथा मुर्गा लदी पिकप लेकर फरार हो गए। रात में मुर्गी उतार कर पिकप तथा चालक व खलासी को अयोध्या में एक होटल के पास छोड़ कर फरार हो गए।

        

जानकारी के अनुसार मो० जव्बाद खान पुत्र स्व० मो० सगीर निवासी सिन्दुखा थाना कमरौली अमेठी मुर्गा ट्रेडिग का व्यापार करते है। सोमवार को पिकप पर मुर्गा लादकर अमेठी जगदीशपुर से चालक दुर्गाप्रसाद शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला और उसके साथ एक खलासी रिजवान देवरिया के लिए निकले। रात लगभग 1 बजे जब छावनी थाना क्षेत्र के जमौलिया गांव के पास पहुंचे तो 5 अज्ञात बद‌माशो द्वारा दबंगई से काली स्कार्पियो जिसमे नंबर प्लेट नही था हूटर बजाते हुए पिकप को रोककर दोनो को धमकाकर स्कापियों में बैठ लिए और मोवाइल छीन लिया। 


उसके बाद पिकअप को कब्जे में लेकर फरार हो गए। काफी देर तक बदमाश स्कापिर्यो से फैजाबाद और छावनी के बीच चक्कर लगवाते रहे और लगभगा 3ः30 बजे सुबह सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने पिकप खड़ी कर दोनो को पांच सौ मीटर दूरी पर स्कार्पियो से उतार दिया और फरार हो गए। बदमाशों ने दोनो की मोबाइल और मुर्गा भी लूट कर फरार हो गए । इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन के लिए पुलिस टीम लगायी गयी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

 

==

Bottom Ad