सभासद पर हमले के 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बस्ती, 09 जून। सभासद को जान से मारने की धमकी व हमला करने के मामले में वार्ड नं. 25 पिकौरा बक्स के सभासद रमेश कमार गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने रामचेत यादव व अजय यादव समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभासद ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि वह त्रिपाठी गली स्थित अपनी दुकान पर शनिवार को बैठे थे इतने में रामचेत अपने साथियों के साथ आए जबरन मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने की दबाव देकर ध्मकी देने लगे। जैसे ही वह पिकौरा बक्स अपने दफ्तर पहुंचे तो उनके उपर हमला कर उन्हें व उनके स्टाफ को मारपीट कर घायल कर दिया। सभासद की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल विजय दुबे ने बताया कि सभासद पर हमले का केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस मामले को दर्ज करजांच पड़ताल कर रही है।
Post a Comment
0 Comments