छावनी थाना क्षेत्र में बाइक पर पड़ी मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती, 10 जून। जिले में छावनी थाना क्षेत्र में कौआडाड़ गांव के सिवान में मोटरसाइकिल पर पड़ी एक युवक की लाश मिली है। युवक की शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं। प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड इकट्ठा हो गई, पुलिस भी मौके पर पहुंची, लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह पता चलेगी। खबर अपडेट हो रही है, पेज को रिफ्रेश करते रहें। युवक की पहचान बेलाड़े शुक्ल निवासी हरीश शुक्ल (24) के रूप में हुई है। वह पाइप डालने का काम करता था।
Post a Comment
0 Comments