राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे बस्ती के खिलाड़ी
हर्रैया, बस्ती। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा मथुरा के जी एल ए यूनिवर्सिटी में 8 से 9 जून तक आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जनपद के एल०डी०मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के सात खलाड़ी बस्ती जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियों के प्रशिक्षक व कराटे एसोसिएशन ऑफ बस्ती के महासचिव करूणेश मणि पाठक ने बताया कि यूथ कैटिगरी के अंडर 14 ईयर के अंडर 42 किलो भारवर्ग में भव्या श्रीवास्तव व अंडर 40 किलो भारवर्ग में आयुष सोनकर, जूनियर कैटिगरी के 16-17 ईयर के अंडर 48 किलो भारवर्ग में शिवांगी व अंडर 68 किलो भारवर्ग में मृदुल द्विवेदी, सीनियर कैटिगरी के अंडर 60 किलो भारवर्ग में आकाश सोनकर व अंडर 75 किलो भारवर्ग में धनंजय सोनकर और अंडर 84 किलो भारवर्ग में रिषभ वर्मा जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दम दिखायेंगे। खिलाडियों के चयन पर कराटे एसोसिएशन ऑफ बस्ती के अध्यक्ष अशोक शुक्ला, भानुप्रताप सिंह, विनय कुमार, राहुल सिंह, सद्दाम हुसैन, महेश वर्मा, प्रदीप कुमार, आलोक सोनकर, आयांश सिंह, विशाल सोनकर, सतीश सोनकर,बसंत यादव, गुरुनाथ मौर्य, शाश्वत पाठक, रामजीत यादव, रुपबसंत आदि ने खिलाडियों को जीत की शुभकामनाएं देकर प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।
Post a Comment
0 Comments