अलग अलग स्थानों पर मृत पड़े मिले दो लोग
बस्ती, 7 जून। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र में अमरौली शुमाली टोला रामनगर निवासी नंदलाल चौहान का शव आज सुबह सरयू नहर की पुलिया पर मिला है। नंदलाल की लाश देखकर लोगो ने शोर मचाया। पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। सीओ रुधौली सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने बताया सोनहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह पता चलेगी, इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
इसी कड़ी में वाल्टरगंज थाना अंतर्गत 70 वर्षीय बुजुर्ग सत्यनारायण निवासी ग्राम भुजानिया का शव शराब ठेके के बगल में पड़ा मिला है। काफी देर तक लोग समझ रहे थे कि वह नशे में धुत होकर लेटा हुआ है। लेकिन देर तक जब वह नही उठा तो लोगों ने निकट जाकर देखा, पता चला कि वह मृत पड़े हुए हैं। सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post a Comment
0 Comments