परसा जाफर चौराहे पर एक तख्त पर एक अधेड की लाश मिली
बस्ती, 08 जून (रामब्रिज प्रजापति)। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हडिया चौकी इलाके में परसा जाफर चौराहे पर एक तख्त पर एक अधेड की लाश मिली है। उसकी उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। कुछ लोग उसे अर्द्धविक्षिप्त बता रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आसपास के लोगों का कहना है कि दोपहर में वह तख्ते पर पड़ा था, लोग समझे नशे में होगा। लेकिन काफी देर तक नही उठा तो कुछ लोगों ने निकट जाकर देखा, तो पता चला वह मृत पड़ा है। मौके पर पुरानी बस्ती थाने के आशुतोष शुक्ल, पवन यादव आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments