रविवार को बिजली नही आयेगी
बस्ती, 8 जून। बस्ती शहर में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर से पोषित 11 केवी एस0बी0आई0 व आवास विकास फीडर से पोषित क्षेत्रो में 09 रविवार को समय प्रातः 9 बजे से 03 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बड़ेबन से कंपनीबाग सड़क चौड़ीकरण कार्य में पेड़ों की कटाई का कार्य कराया जाना है। उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। पक्के, आवास विकास, रामेश्वरपुरी, बैरिहवा के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि कार्य को पूर्ण कराने में सहयोग करे। उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।
Post a Comment
0 Comments