Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरे होंगे सपने-आशीष

मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरे होंगे सपने-आशीष



बस्ती, 09 जून।
केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और राजग सरकार के गठन पर प्रसन्नता का माहौल है। राष्ट्रीय सामाजिक समरता संगठन ‘ आरएसएसएस’ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा करेंगें और चुनाव में जो वायदे किये गये थे उसे पूरा किया जायेगा। Dreams and blessings will be fulfilled in Modi's third term


आशीष कुमार ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी का हल ढूढने के साथ ही नयी सरकार लोकतंत्र की मजबूती के साथ ही संविधान प्रदत्त अधिकारों को और अधिक प्रभावशली ढंग से लागू करने में सफल होंगी। कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय और हर खेत को पानी का जो स्वप्न देखा था वह अब साकार रूप लेगा। कहा कि जो लोग राजग नीत गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं वे मुंहकी खायेगी। एनडीए की सरकार हर मोर्चे पर सफल होगी। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad