मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरे होंगे सपने-आशीष
आशीष कुमार ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी का हल ढूढने के साथ ही नयी सरकार लोकतंत्र की मजबूती के साथ ही संविधान प्रदत्त अधिकारों को और अधिक प्रभावशली ढंग से लागू करने में सफल होंगी। कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय और हर खेत को पानी का जो स्वप्न देखा था वह अब साकार रूप लेगा। कहा कि जो लोग राजग नीत गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं वे मुंहकी खायेगी। एनडीए की सरकार हर मोर्चे पर सफल होगी।
Post a Comment
0 Comments