हीटवेव को लेकर गोरखपुर में येलो अलर्ट
गोरखपुर, उ.प्र.। जिले में एक बार फिर हीटवेव शुरू हो गया है। बताया जा रहा है तीन दिनों तक लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी। साथ ही टेंप्रेचर 42 डिग्री को पार कर जायेगा। शनिवार को भी गोरखपुर में तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी कि रविवार दिन तापमान 43 डिग्री तक रहने की संभावना है।
बढ़ते तापमान और हीटवेव के खतरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। जिले में जारी हीटवेव के अलर्ट के बीच सुबह से निकली तेज धूप और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। बीते 3 दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। सड़कों पर सन्नटा है। धूप की तपीश ऐसी है कि शहर में तारकोल से बनी सड़कें पिघलने लग रही हैं। हर कोई धूप और गर्मी से बचने का प्रयास कर रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 20 जून के बाद ही बदलाव संभव है। अगले 3 दिनों तक हीटवेव रहने के आसार हैं। इस दौरान शुष्क पछुआ हवा चलने की संभावना है। इस बीच तापमान फिर से गर्मी के सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकता है और पारा 45 से अधिक भी जा सकता है। जिले में अगले तीन दिनों तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सुबह तेज धूप होने के बाद जरूरी ना हो तो लोग घर से बाहर न निकलें। अगर बहुत जरुरी हो तो भर पेट पानी पीकर, सिर और कान को ढककर बाहर निकलें।
करें यह उपाय
खूब सारा पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें। अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ठंडक पाने के लिए हल्के और ढीले कपड़े जरूर पहनें। दिन के सबसे गर्म समय में छाया की तलाश करें या घर के अंदर ही रहें। स्वस्थ और हाइड्रेटेड रहने के लिए ताजे फल और सब्जियां खाएं।
Post a Comment
0 Comments