Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिजली के खंभे से गिरे संविदा लाइनमैन की मौत

बिजली के खंभे से गिरे संविदा लाइनमैन की मौत 




देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में शुक्रवार को 33/11 विद्युत उपकेन्द्र भटवलिया के वेस्ट फीडर पर तैनात संविदा लाइनमैन रंजीत यादव उम्र करीब तीस साल पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम क्षेरिहवा पोस्ट कतरारी.थाना सुरौली जनपद देवरिया गाँव मे बिजली के पोल पर चढ़ कर फाल्ट ठीक कर रहा था। उसी दौरान अचानक बिजली का झटका लगने से वह पोल से नीचे गिर गया। उनके सर में गंभीर चोट लग गयी। मौके पर मौजूद लोगों के ने उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


लेकिन स्थिति गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। परन्तु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा लाइनमैन रंजीत यादव को मृत घोषित कर दिया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता सिंह बी के सिंह ने शनिवार को बताया कि मृतक रंजीत अपने पीछे दो बच्चे (कान्हा 4 वर्ष)व पुत्री (राशि 6 वर्ष) पत्नी सुनीता देवी को छोड कर चले गए। दूसरी तरफ विद्युत संविदा मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह व संगठन के सभी सदस्यो ने मृतक के घर पर पहुंच कर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया एवं कहा कि विभाग से जो भी नियमानुसार आर्थिक मदद होगी उसको भी उनके परिवार को दिलाने के लिये विद्युत संविदा मजदूर संगठन सदैव उनके साथ खड़ा है। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रकरण की जांच करायी जायेगी व अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई संगठन करायेगा। symbolic photo

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad