देवरिया में राजस्वकर्मियों की उदासीनता का दंश झेल रहे काश्तकार
देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 10 जून। जिले में भूमि सम्बन्धी उद्धरण खतौनी में त्रुटियों को सुधारने का काम पिछले कई महीनो से ठप्प पड़ा हुआ है। राजस्व कर्मियों को चुनाव का बहाना था। लेकिन अब चुनाव बीतने के बाद भी राजस्व कर्मियों का सक्रिय न होना विभागीय लापरवाही का द्योतक है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों की उदासीनता से आम जनता त्रस्त और बेहाल है। लेकिन विडंबना यह है कि शिकायत के बाद भी जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है। जिले के तेज तर्रार जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से लोगों ने अपेक्षा की है कि वह उद्धरण खतौनी में हुई विभागीय त्रुटियों को अविलंब ठीक करने का काम करेंगे।
Post a Comment
0 Comments