Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देवरिया. पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध महिला ने दी आत्महत्या की धमकी

Top Post Ad

पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध महिला ने दी आत्महत्या की धमकी 


देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 10 जून। जिले की एक महिला ने पुलिस कर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की धमकी दी है। महिला का आरोप है कि उसके पटटीदारों के प्रभाव में आकर पुलिस बार बार उसे तथा उसके पति को पुलिस थाने पर बुलाकर प्रताड़ित करती है और जबरन भूमि संबंधी मामले में एक पक्षीय समझौता करना चाहती है। 


बताया जाता है कि जब थाने पर जाने से महिला इंकार करती है तो महिला और उसके पति को जेल भेजने की धमकी दी जाती है। इस संबंध में जब एकौना थाने के एसएचओ से सोमवार को बात की गई तो उन्होंने बड़ी बेशर्मी से कहा कि महिला को थाने आने में शर्म महसूस हो रही है शायद इसीलिए वह थाना नहीं आना चाहती है। थाने के एसएचओ ने कहा कि अगर महिला थाने पर नहीं आती है तो उसके व उसके पति के खिलाफ 151,107 सी आर पी सी की कार्रवाई कर दी जाएगी।


मिली जानकारी के अनुसार एकोना थाना अंतर्गत ग्राम कोडरी के रहने वाले अशोक प्रसाद का जमीन संबंधी विवाद उसके भाई विनोद प्रसाद से पिछले कई महीनों से चल रहा है। बताया जाता है कि विनोद प्रसाद ने जमीन और मकान के हिस्सेदारी को लेकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र एकौना थाने पर कुछ दिनों पहले दिया था। इस संबंध में अशोक की पत्नी संगीता देवी का आरोप है कि थाने की पुलिस विनोद के प्रभाव में आकर बार-बार थाने पर बुलाती है और जबरन दबाव देकर समझौता करना चाहती है।

 

इसलिए वह थाना पर नहीं जाना चाहती है। महिला का यह भी आरोप है कि इससे नाराज होकर थाने का सिपाही अनिल कुमार बार बार महिला को तरह-तरह की धमकी देता हैं। महिला ने बताया कि सोमवार को भी थाने के सिपाही तथा एसएचओ ने थाने पर बुलाने के लिए दबाव बनाया और जब थाने पर वह नहीं गई तो एसएचओ साहब ने कहा कि 107, 116 सी आर पी सी की कार्रवाई करके जेल भेज दिया जाएगा। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक देवरिया को सोमवार को प्रार्थना पत्र देकर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है तथा धमकी दिया है कि यदि पुलिस ने न्यायोचित करवाई नहीं किया तो वह आत्मदाह कर लेगी। Angered by police harassment, woman threatened to commit suicide

Below Post Ad

 

 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Bottom Ad