Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गड्ढे में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत

गड्ढे में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत




कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव) थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित गायघाट कठउआ पुल के पास अनियंत्रित बाइक सवार बाइक ले कर सड़क किनारे बने गड्ढे में चला गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची गायघाट चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उसके परिजनों को सूचना दी।


शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को नगर पंचायत गायघाट के अब्दुल कलाम नगर वार्ड निवासी विकास कनौजिया पुत्र राम कुमार उर्फ कल्लू कन्नौजिया अपनी बाइक से बनहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा कराने गया हुआ था। घर वापस आते समय वह अभी कठउआ पुल के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसके सिर और कान से खून निकलने लगा, और घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची गायघाट चौकी पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा (बनरहा) पहुँचाया। 


यहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया गाड़ी मालिक मोहर अली साईं ने बताया कि हम जुमे की नमाज पढ़ने गये थे, इतने में पता नहीं कब वह मेरी बाइक लेकर चला गया। दुर्घटना होने के बाद लोगों द्वारा मुझे जानकारी मिली। मृतक के चाचा विजय कुमार कन्नौजिया ने बताया कि विकास अपने पिता के तीन पुत्रों में से दूसरे नंबर पर था। वह अपने पिता के साथ मुंबई में रहकर काम करता था। अभी परसों ही तबियत ख़राब होने की वजह से वह घर आया था। कि आज दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। विकास कन्नौजिया के सिर पर अगर हेलेमेंट होता तो शायद उसे जान से हाथ न धोना पड़ता। ये कहना है दुर्घटना स्थल पर पहुँचे लोगों का। यातायात के नियमों का पालन करना वाहन सवारों को भले ही अच्छा न लगे, लेकिन इससे दुर्घटना में उनकी जान बचने की अधिकांश सम्भावना बनी रहती है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

001
01
2
3
4
5
6
7
8

Bottom Ad