Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बच्चों संग अश्लील हरकतें करता है मौलबी, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

बच्चों संग अश्लील हरकतें करता है मौलबी, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग



बस्ती, 11 जून। मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के परसा हज्जाम गांव के मदरसा अरबिया शमसुल उलूम के मौलबी अब्दुल हफीज पुत्र फतेह आलम पर मदरसे में तालीम ले रहे बच्चों ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। परसा हज्जाम गांव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मौलबी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। जानकारी मिली है कि मदसरे में कुछ बिहार के बच्चे भी पढ़ते हैं।

उनका आरोप है कि मौलबी उनसे अपने गुप्ताग धुलवाता है। बच्चों ने अपने माता पिता से इसकी शिकायत की। इसके बाद बिहार से कुछ लोग आये और ग्रामीणों से मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि वे बच्चों का बयान सुनकर माफी शर्मसार हुये, इस संदर्भ में बातचीत करने मदरसे पर गये तो गांव के मुस्लिम पुत्र सादिक अली, परवेज अहमद पुत्र तबक्कल हुसेन आदि का संरक्षण पाकर मौलबी ने उल्टे गांव वालों को ही फंसाने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि मौलबी गांव वालों के आपसी रिश्ते खराब कर रहा है और उन्मादी माहौल बनाना चाहता है। यदि उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही नही हुई तो इलाके का माहौल दूषित होने की पूरी संभावना है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बच्चों ने मौलबी के ऊपर जो आरोप लगाया है उसके पर्याप्त सबूत उनके पास हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad