डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की एसी समेत 15 बोगियां पटरी से उतरीं, 4 यात्रियों की मौत
यूपी डेस्कः गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की एसी समेत 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें से 3 पलट गई। इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है। जबकि करीब 20 से 25 यात्री घायल हैं। 2 यात्रियों के पैर कटे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। गुरुवार को यह ट्रेन रात 11ः39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार दोपहर झिलाही स्टेशन के पास ट्रेन पलट गई। ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा-गोंडा से 20 किमी दूर करीब ढाई बजे हादसा हुआ है। यहां से मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है। रेलवे ने दो हैलपलाइन नम्बर जारी किये हैं। लखनऊ 8957409292, गोण्डा 8957400965
Post a Comment
0 Comments