खेत में चली गई बकरी, मारा पीटा और अश्लील हरकत की, पुलिस के पास पहुचा मामला
बस्ती, 18 जुलाई। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के विल्लौर निवासी दलित संजय कुमार पुत्र राममन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में संजय कुमार ने कहा है कि उसका 8 वर्षीय बेटा राजवीर और उसके मौसी की 13 वर्षीया लड़की गत 15 जुलाई को गांव के भट्ठे के पास बकरी चरा रहे थे कि गांव के सत्यपाल चौधरी उर्फ निक्कू पुत्र पारसनाथ चौधरी ने दोनों बच्चों को पाइप से बुरी तरह से इसलिये मारा पीटा।
क्योंकि कुछ बकरियां उनके खेत में चली गई थी। संजय कुमार के अनुसार सत्यपाल चौधरी उर्फ निक्कू ने 13 वर्षीया लड़की के साथ अश्लील हरकत किया। शिकायत करने पर सत्यपाल चौधरी उर्फ निक्कू ने जाति सूचक गालियां देते हुये धमकी दिया कि फिर कोई बकरी चराते हुये मिला अंजाम बुरा हुआ। मुण्डेरवा पुलिस ने दोनों पक्षांं का बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135 में प्रकरण को समाप्त कर देने का प्रयास किया। दलित संजय कुमार ने मांग किया है कि दोषी के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाया जाय।
Post a Comment
0 Comments