Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसी कोच में चोरी, महिला को 20 लाख का नुकसान

एसी कोच में चोरी, महिला को 20 लाख का नुकसान




देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। भारतीय रेल गाड़ियों की एसी कोच के आरक्षित यात्रियों के साथ भी चोरी की घटनाएं आम हो गई है। ट्रेनों में भले ही राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहते हैं लेकिन उसके बाद भी यात्रियों के साथ आपराधिक घटनाएं घटित हो जाती हैं। लगता है सुरक्षाकर्मी केवल खाना पूर्ति के लिए तैनात रहते हैं। 


ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली एक महिला के साथ बीते 12 जुलाई को घटित हो गई। 

लखनऊ से वाराणसी के मध्य चलने वाली कृषक एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही महिला का करीब 20 लाख का सोने चांदी का जेवरात और एक लाख कैश चोरी हो गया। इस इस संबंध में पीड़ित महिला ने गोरखपुर के राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित वैधानिक कार्यवाई करने की मांग की है। जबकि घटना के संबंध में सी ओ गोरखपुर विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि इस संबंध में प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 


इस संबंध में पीड़ित महिला रचना जैन उम्र करीब उन्चास वर्ष पत्नी संदीप कुमार जैन, निवासी विपुल खंड, गोमती नगर, लखनऊ ने राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बीते 12 जुलाई को वे लखनऊ व वाराणसी के मध्य चलने वाली कृषक एक्सप्रेस ट्रेन 15008 के एसी टू टीयर के कोच के बर्थ नंबर तीन पर लार रोड स्टेशन के लिए यात्रा कर रही थी। उसी दौरान जब उनकी ट्रेन गोरखपुर के आसपास पहुंची और वे नींद से जगी तो उन्होंने पाया कि रहस्यमय तरीके से उनका पर्स गायब हो गया था जिसमें करीब 20 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात थे तथा एक लाख रुपए नगदी कैश था। 


पीड़ित महिला के शोर मचाने पर ट्रेन में एस्कोर्ट कर रहे राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवान आए तथा आवश्यक जानकारी लेने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं किया। घटनाक्रम से आहत महिला लार रोड स्टेशन न जाकर देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर उतर कर एक रिश्तेदार के घर चली गई। पीड़िता के मुताबिक अगले दिन यानी 13 जुलाई को राजकीय रेलवे पुलिस के किसी सुरक्षा कर्मी का फोन आया और उसने बताया कि उसका पर्स मऊ रेलवे स्टेशन के पास कृषक एक्सप्रेस ट्रेन में ही किसी अन्य कोच में लावारिस हालत में पाया गया है। आप आकर अपना पर्श ले जाएं। पीड़ित महिला का कहना है कि जब वह पर्स लेने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस सदर रेलवे स्टेशन देवरिया पर गई तो पर्स में से जेवरात तथा नकदी गायब थे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad