देवरिया में डबल मर्डर, नागरिकों में दहशत
देवरिया, 22 जुलाई (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में पिछले 24 घंटे में दो यवकों की कथित हत्या से देवरिया जिले में आम जनता में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। बीते शनिवार को मदनपुर थाना अंतर्गत टढ़वा गांव मे एक युवक की हत्या का मामले का अभी खुलासा नहीं हो पाया था कि सलेमपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के एक तेईस वर्षीय युवक की अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी।
पहली घटना मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम टंडवा की है जहां ससुराल में पिछले कई साल से रह रहे अच्छे लाल उम्र करीब तीस साल नामक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर जब टहल रहा था कि इस दौरान मोटरसाइकिल से आए अज्ञात बदमाशों ने चाकूओ से गोदकर अच्छे लाल की हत्या कर दी।
मृतक का शव रविवार को सुबह घर से थोड़ी दूर पर स्थित सड़क के किनारे पाया गया। जबकि इस संबंध में मदनपुर थाना अध्यक्ष का कहना था कि अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी घटना रविवार एवं सोमवार को रात्रि में हुई। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी भीम कुमार गौतम ने सोमवार बताया कि सोमवार की अल सुबह सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हिक्षौरा गांव के रहने वाले आकिब अहमद उम्र करीब तेईस वर्ष पुत्र शमीम अहमद का शव गांव से थोड़ी दूर सड़क पर मृत अवस्था में पाया गया।
शव पर धारदार हथियार के निशान थे। मृतक के पिता शमीम अहमद के हवाले से उन्होंने बताया कि आकीब रात लगभग 11-00 बजे भोजन करने के बाद पिता के साथ ही था। बाद में पिता अपने बिस्तर पर और पुत्र अपने बिस्तर पर सोने चले गए। इसके बाद से मृतक कब घर से निकला और कब घटना स्थल पहुंचा, इसकी जानकारी खुद पिता को भी नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उक्त सम्बन्ध में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।












Post a Comment
0 Comments