साइबर ठगी के शिकार युवक ने गंवाये 23 लाख रूपये
बस्ती, 31 जुलाई। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ेवन निवासी अपूर्व आर्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफे का वादा किया गया था। इसके बाद उन्हें एक एप डाउनलोड करने को कहा गया। अपूर्व ने 16 अप्रैल से 24 मई के बीच अपने विभिन्न बैंक खातों से कुल 22 लाख 97 हजार 918 रुपये शेयर मार्केट में निवेश किए। लेकिन बाद में पता चला कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो चुका है। साइबर थाने के एसओ विकास यादव ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है और सलाह दी जाती है कि पैसे निवेश करने से पहले पूरी पड़ताल करें।
Post a Comment
0 Comments