दुष्कर्म के आरोपी की पेड़ से लटकती लाश मिली
बस्ती, 31 जुलाई। जिले के नगर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय सुड्डू सिंह का शव मंगलवार को आम के पेड़ से लटकता मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी पहुंच गए, उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया और परिजनों से इस बाबत जानकारी भी ली। आरोपी युवक पर दो दिन पूर्व गांव की एक महिला ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल कर रही थी। सूत्रों की माने तो महिला का मेडिकल भी कराया गया था जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। युवक इसी बात से काफी परेशान था, पुलिस गिरफ्तार न कर ले, इसके लिए वह इधर उधर भागता फिर रहा था। इधर कुछ लोग उसे ताने भी मार रहे थे, जिसके चलते उनसे सुसाइड कर लिया।
Post a Comment
0 Comments