Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर तैयारियां तेज, कांवड़ियों पर होगी पुष्पवर्षा

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर तैयारियां तेज, कांवड़ियों पर होगी पुष्पवर्षा




यूपी डेस्कः 22 जुलाई को शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि अधिकारी कांवड़ियों का स्वागत शिकंजी इत्यादि से करें और ‘‘महत्वपूर्ण अवसरों’’ पर उन पर पुष्प वर्षा करें। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं नगर विकास विभाग को अगले 72 घंटों में कांवड़ मार्ग पर सड़कों की मरम्मत का काम पूरा करने का भी निर्देश दिया।


कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यात्रा मार्ग पर आम जनता की मदद के लिए सहायता शिविर लगाना उचित होगा। साथ ही ठंडे पेयजल, शिकंजी आदि के वितरण की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।“ आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी करने और महत्वपूर्ण अवसरों पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने का भी निर्देश दिया। “कहीं भी गंदगी या जलभराव नहीं होना चाहिए। ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन सुनिश्चित करें। 


साथ ही पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर अच्छी रोशनी भी सुनिश्चित करें। इसके लिए अतिरिक्त ‘स्ट्रीट लाइट’ लगाई जाएं और ‘ट्रांसफार्मर’ की व्यवस्था की जाए।“ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डीजे म्यूजिक सिस्टम’ की ऊंचाई निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होगी। सावन मास के प्रारंभ होने के साथ-साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है। कांवड़ यात्रा में कांवड़ी गंगा नदी में स्नान कर लोटे में जल भरकर से शिव मंदिर में सावन शिवरात्रि के दिन अभिषेक करते हैं। कांवड़ी भगवान शिव से प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगते हैं, इस कांवड़ यात्रा को लेकर यह मान्यता है कि भगवान शिव कावड़ियों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।  


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad