तालाब बन गया है कलवारी गायघाट रोड, व्यापार, आवागमन सब मुश्किल में
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। कलवारी चौराहे से पूरब जल जमाव से राहगीरों दुकानदारों का जीवन नारकीय हो गया है। इसी रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग गायघाट, कुदरहा, सिकरीगंज जाते हैं। हलकी सी बरसात से भी यहां हफ्तों पानी जमा रहता है। यहां सड़क के बगल में नाली नही है जिसके चलते लगभग एक से दो फीट पानी 50 मीटर के एरिया में हमेशा लगा रहता है।
खुली गाड़ी और पैदल चलने वालों को खास मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। उनके बगल से चार पहिया वाहन गुजरते हैं तो कई बार कपड़े खराब हो जाते हैं। सड़क के दोनो साइड में दुकानों का व्यापार चौपट हो रहा है। दिन भर ग्राहक का इंतजार कर रहे दुकानदारों को बरसात के मौसम में निराश होना पड़ता है। जो इसी व्यापार पर निर्भर हैं उन्हे परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है। जिम्मेदार मौन हैं। इस सम्बन्ध बात करने पर दुकानदार दारा कन्नौजिया, नितिन मोदन वाल, संतोष ने बताया कि सड़क के बगल नाली न बनने से बहुत दिक्कत है। बरसात का सारा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। इस सम्बन्ध में सड़क निर्माण करने वाले रहे भारद्वाज कांस्ट्रेक्सन से बात करने की कोश्शि की गई लेकिन फोन नही उठा। क्षेत्र की जनता ने सांसद, विधायक और मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये समस्या के निदान की मांग किया है।
Post a Comment
0 Comments