सड़क में गड्ढा, गड्ढे में भाजपा का झण्डा
गुजरात डेस्क (बीके पाण्डेय) भरुच जिले व शहर में मानसून की शुरुआत में हो रही बरसात में विकास की कटान देखने को मिल रही है। सडक़ पर बने गड्ढे में लोगो की ओर से भाजपा का झंडा व टोपी लगाकर अपने विरोध का इजहार किया जा रहा है। भरुच जिले के रास्तों के पीछे हर साल करोड़ों रुपए खर्च किया जाता है मगर शुरुआती बरसात में ही सडक़ पर की गिट्टी व कंकड़ दिखने लग गई है।
लोगो के बीच से एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि यह किस तरह का विकास है। बरसात की शुरुआत के साथ ही साथ भरुच शहर व जिले में रास्तों की कटान होने की शुरुआत होने लगी है। अंकलेश्वर से नेत्रंग को जोडऩे वाला हाईवे गड्ढे में तब्दील हो गया है। मार्ग पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। बरसात के अभी चार माह बाकी है एैसे मे रास्तों के उबड़ खाबड़ बन जाने से वाहन चालक बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। भरुच शहर के तुलसीधाम व व वालिया तहसील के नलधरी गांव के पास स्थानीय लोगो ने विरोध स्वरुप भाजपा का झंडा लगाकर विरोध का इजहार किया।
गुजरात को वाया महाराष्ट्र होकर दक्षिण भारत के साथ जोडऩे वाले मुख्य हाईवे होने के बाद भी हर साल यह खस्ताहाल बन जाता है जिस कारण वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के नेताओं की ओर से चारो ओर विकास किए जाने का दावा किया जा रहा है मगर जिले में घटी दो घटनाओं ने रास्तो के साथ ही साथ भाजपा ी भी इज्जत को गंवाने का काम कर रही है। जल्द से जल्द रास्तों को बनाने की मांग लोगो ने की है।
आवागमन मुश्किल
भरुच शहर के तुलसीधाम सब्जी बाजार से जीएनएफसी गेट तक के दो किमी के रास्ते के बीच ही गटर लाईन का गड्ढा बरसाती दिनों में खोद दिए जाने से स्थानीय लोगो को काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसाती पानी के गड्ढों में भरने से लोगो को दिक्कत हो रही है जिस कारण स्थानीय लोगो ने गुस्सा जताते हुए गड्ढे में भाजपा का झंडा गाड़ दिया। स्थानीय लोगो ने कहा कि भोलाव व जाडेश्वर ग्राम पंचायत के बीच संकलन की कमी होने से रास्ते के बीच से पाईपलाईन को बिछाना पड़ गया। रास्ता खराब हो जाने से आसपास रहने वाले हजारों लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय लोगो के विरोध के बाद गुरुवार को मेटल डालने का काम शुरु किया गया।
बरसात में हुआ खस्ताहाल
भरुच जिले में मार्ग व मकान विभाग के काम के उपर सवाल खड़ा होने लगा है। अंकलेश्वर से नेत्रंग तक का हाईवे सांतवे साल भी पहली बरसात में खस्ताहाल बन गया है। भरुच जिले में सबसे ज्यादा काम में घोटाला नेत्रंग,वालिया व अंकलेश्वर के रास्ते में देखने को मिल रहा है जिस कारण पिछले सात साल से लोग रास्ते की समस्या को लेकर परेशान हो गये हैं। हर साल बरसात में 38 किमी का रास्ता टूट कर बर्बाद हो गया है।
नेत्रंग,वालिया व अंकलेश्वर के 38 किमी के मुख्य मार्ग में एक फुट से लेकर डेढ़ फुट तक व कई स्थानों पर बड़ा गड्ढा सडक़ पर बन गया है। हाईवे के खराब हो जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रास्ते में गड्ढा है या गड्ढे में रास्ता है यह भी पता नही चल पा रहा है। नेत्रंग कांग्रेस के लोगो ने विरोध स्वरुप भाजपा का झंडा गड्ढे में लगा दिया।
इनकी सुनिये
मार्ग व मकान विभाग के इंजीनियर अनिल वसावा ने कहा कि मेटलिंग काम बरसात को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। बरसात के समय भी रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है। 55 करोड़ रुपए का आनलाईन टेंडर रहा जो मंजूरी में है। मंजूर होने पर 38 किमी का काम चालू करा दिया जायेगा।
Post a Comment
0 Comments