बाइकसवारों ने किया छात्र का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस
बस्ती, 12 जुलाई। शहर कोतवाली के पिकौरादत्तूराय मोहल्ले से शुक्रवार को प्रतियोगी छात्र का बाइक सवारों ने सरेशाम अपहरण कर लिया। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने छात्र नेता समेत पांच लोगों पर अपहरण का केस दर्ज किया है। लालगंज थाना क्षेत्र के सुकरौली का छात्र मोहित यादव पिकौरादत्तूराय मोहल्ले में अविनाश के मकान में किराए पर रहता है।
शुक्रवार देर शाम पांच बाइक सवार उसके मकान पर पहंचे और उसे जबरन उठा ले गए। मकान मालिक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के महसो निवासी एपीएन कॉलेज के छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह समेत पांच लोगों पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के ठिकानों की छानबीन चल रही है।
Post a Comment
0 Comments