देवरिया डीएम दिव्या मित्तल की दो टूक ‘‘कानून से बड़ा कोई नहीं’’
देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 18 जुलाई। नवागत जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार को पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि कानून की दायरे में जिले की प्रत्येक समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद करने की उद्देश्य से प्रत्येक गांव का वे दौरा करेंगी। कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी पद पर हो या किसी भी वर्ग या जाति का हो यदि वह कानून का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
देवरिया जिला मुख्यालय पर स्थित विकास भवन के गांधी सभागार में प्रेस से परिचयात्मक संबोधन के दौरान उन्होंने पत्रकारों के द्वारा बताई गईं समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी का निलंबन समस्या का समाधान नहीं है। समस्या का निराकरण ही मूल उद्देश्य है। एक प्रश्न के उत्तर में नवागत जिला अधिकारी ने कहा कि मिर्जापुर में उनके स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह में गुलाब के फूलों का वर्षा कोई महत्वपूर्ण बात नहीं है। आपको बता दें दिव्या मित्तल की कार्यशैली और जिलाधिकारियों से भिन्न है। बात चाहे संतकबीरनगर की हो या मिर्जापुर की उन्होने एक जनप्रिय अधिकारी के रूप में अपनी अमिट छाप जनता पर छोड़ी है।
Post a Comment
0 Comments