Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नदी की धारा में समां गया काली मां का मन्दिर

नदी की धारा में समां गया काली मां का मन्दिर



लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव) इस समय कुआनों और घाघरा नदियां उफान पर हैं। तमाम गावों में तबाही मची है, किसानों की सैकडों बीघे धान की फसल बर्बाद हो गई। अब घाघरा के बाद कुआंनों नदी भी कटान कर रही है। इसके चलतें किसानों का खेत भी बर्बाद हो रही है, और कुआंनों नदी के कटान से मंदिर भी ढह गई। लालगंज थाना क्षेत्र के कछुआड, गोनार घाट नये पुल के दक्षिण स्थिति मां काली का मंदिर 17-18 जुलाई की रात्रि में नदी की कटान से ध्वस्त हो गया। कुआंनों नदी का जलस्तर अभी भी बढ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के बाद अब प्राथमिक विद्यालय कछुआड़ के नींव तक पानी पहुंच गया है, जो विद्यालय के लिए खतरा बनता जा रहा है। ग्रामीणें ने बताया कि इस विद्यालय पर पढने ंके लिए बच्चे पानी में घुसकर स्कूल जा रहें है। इलाके के लोब मंदिर को सैकडों वर्ष पुराना बता रहे हैं। किन्तु मंदिर की मरम्मत अभी कुछ वर्ष पहलें हुई थी, जो नदी के कटान से धराशाई हो गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad