Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ऑन लाइन प्लेटफार्म पर कार्य न करें शिक्षक- उदयशंकर शुक्ल

ऑन लाइन प्लेटफार्म पर कार्य न करें शिक्षक- उदयशंकर शुक्ल



बस्ती, 23 जुलाई।
सोमवार को शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिला संयोजक उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ऑन लाइन डिजिटल व्यवस्था को पूर्ण रूप से समाप्त करने हेतु चरणबद्ध संघर्ष पर जोर दिया गया। संयोजक उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार ने उप चुनाव को देखते हुये शिक्षकों को झांसे में डाला है, इससे सावधान रहना होगा। 


जब तक निर्णय वापस नहीं हो जाता आन्दोलन जारी रखना होगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा संयोजक उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों के दबाव के चलते प्रदेश सरकार ने दो माह के लिये ऑन लाइन डिजिटल व्यवस्था स्थगित कर दिया है किन्तु यह पर्याप्त नहीं है। जब तब ऑन लाइन डिजिटल व्यवस्था का आदेश वापस नहीं होता चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। बताया कि आगामी 29 जुलाई को मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर महानिदेशक लखनऊ के कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन और घेराव किया जायेगा जिसमें बस्ती से हजारों की संख्या में शिक्षक और मोर्चा संयोजक, सह संयोजक एवं 15 संगठनों के सदस्य हिस्सा लेंगे।  


मोर्चा संयोजक उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि सभी शिक्षक विद्यालय समय में स्मार्ट फोन बंद रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर की पैड मोबाइल का ही प्रयोग करेंगे।संयुक्त मोर्चा की बैठक में विष्णुदत्त शुक्ल, तौव्वाब अली, प्रमोद पाण्डेय, अमित सिंह, पवन मिश्र, अश्विनी वर्मा, संदीप कुमार, हेमन्त कुमार, अखिलेश मिश्र, इन्द्रसेन मिश्र, शशिकान्त दूबे, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, योगेश्वर शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, सरिता पाण्डेय, रीता शुक्ला, अश्विनी कुमार पाण्डेय, राम प्रकाश शुक्ल, अभिराम, उमराव, विनोद कुमार गौतम, राजेश कुमार चौधरी, अश्विनी कुमार वर्मा, आशुतोष पाण्डेय, वृजेश कमार मिश्र, सुशील वर्मा, संदीप कुमार, हेमन्त कुमार वर्मा, अश्विनी कुमार त्रिपाठी, मो0 सलाम, दिनेश कुमार वर्मा, उपेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, विवेकानन्द चौरसिया, विजय प्रताप वर्मा, रामभरत वर्मा आदि शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad