Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धन लक्ष्मी शुक्ला को मिली पीएचडी की उपाधि

धन लक्ष्मी शुक्ला को मिली पीएचडी की उपाधि



बस्ती।
गौर विकासखण्ड के तेनुई चेत सिंह गांव निवासी विजय प्रताप शुक्ल की पुत्री धन लक्ष्मी शुक्ला को हिंदी साहित्य में पीएचडी की उपाधि मिली है। वर्तमान में धन लक्ष्मी हिंदू कन्या महाविद्यालय सीतापुर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के अंतर्गत साकेत महाविद्यालय की अपनी शोध निदेशक प्रोफेसर सरोज के निर्देशन में नियत समय पर पूरा किया। धनलक्ष्मी की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई है।


उन्होंने अपना इंटरमीडिएट हंसराज लाल इंटर कॉलेज गणेशपुर से किया है। स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान गोंडा से हुई है। वर्ष 2020 में उच्चतर शिक्षा आयोग प्रयागराज द्वारा उनका चयन हिंदू कन्या महाविद्यालय सीतापुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ था। धन लक्ष्मी शुक्ला ने बताया कि आगे चलकर वह विश्वविद्यालय में अध्यापन के लिए इच्छुक है और उसके लिए वह लगातार प्रयास कर रही हैं। धन लक्ष्मी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहन विजय लक्ष्मी शुक्ला, भाई शिवदत्त और अपने मित्रों को दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad