चेयरमैन ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
हर्रैया, बस्ती। नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को माडर्न डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होने लाइब्रेरी के बारे में निदेशक अवधेश पाठक से जानकारी लिया और हर सम्भव मदद का अश्वासन दिया। अध्यक्ष ने कहा कि लाइब्रेरी समय की मांग है जहां पर बच्चे एकाग्रचित होकर पढ़ाई करते है। उन्होने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से बच्चो को पढ़ाई करने में और आसानी होगी। इससे पूर्व उन्होने फीताकाटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया। निदेशक ने बताया कि लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। सभी टेबल पर लैपटॉप उपलब्ध रहेगा। साथ ही फ्री इंटरनेट की व्यवस्था रहेगी। संस्थापक ज्ञानेन्द्र भट्ट ने अतिथियों का मार्त्यापण कर स्वागत किया। इस मौके पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता के. एल तिवारी, विशाल सिंह, सत्यवीर शर्मा, विनय कुमार पाण्डेय, शिवशंकर मिश्र, महावीर प्रसाद, अखिलेश उपाध्याय, राजेश वर्मा, गौरव सिंह, धर्मवीर शर्मा, राहुल सिंह, रोहित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments